तेजस्वी पहुंचे आरा : क्या नाबालिग से रेप के आरोपी पूर्व विधायक से भी मिलेंगे? सर्किट हाउस के बाहर इकट्ठा हुए शिक्षक अभ्यर्थी

तेजस्वी पहुंचे आरा : क्या नाबालिग से रेप के आरोपी पूर्व विधायक से भी मिलेंगे? सर्किट हाउस के बाहर इकट्ठा हुए शिक्षक अभ्यर्थी

ARA : डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव आज पहली बार भोजपुर जिले के दौरे पर हैं. तेजस्वी यादव भोजपुर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं और इस नाते उनकी आज यह पहली यात्रा है. यादव इस वक्त आरा पहुंच चुके हैं और सर्किट हाउस में आरजेडी के कई विधायकों की मौजूदगी में वह अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं. यादव को आज आरा में कई कार्यक्रमों में शामिल होना है, लेकिन इस वक्त आरा के सियासी गलियारे से लेकर राजधानी तक जो चर्चा चल रही है वह यह कि क्या तेजस्वी अपने इस दौरे के दौरान आरजेडी के पूर्व विधायक और नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी अरुण यादव से मुलाकात करेंगे? अरुण यादव ने पिछले दिनों सरेंडर कर दिया था और लंबे अरसे से फरार रहे अरुण यादव सरेंडर करने के बाद अब न्यायिक हिरासत में है. फिलहाल पूर्व विधायक अपना इलाज आरा के सदर अस्पताल में करा रहे हैं.



तेजस्वी यादव के दौरे को लेकर किया बताया जा रहा है कि वह आज कई अस्पतालों का भी निरीक्षण करने वाले हैं. ऐसे में अगर तेजस्वी आरा सदर अस्पताल का दौरा करते हैं तो इसी अस्पताल में रहकर इलाज करा रहे पूर्व विधायक अरुण यादव से उनकी मुलाकात होती है या नहीं यह देखना बेहद दिलचस्प होगा. हालांकि उनकी पत्नी और आरजेडी की मौजूदा विधायक किरण देवी इस वक्त तेजस्वी यादव के साथ ही मौजूद हैं. यादव के आरा सर्किट हाउस पहुंचने के बाद वहां बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी भी पहुंचे हैं शिक्षक अभ्यर्थी तेजस्वी के सामने अपनी मांग रखना चाहते हैं.



2015 में संदेश विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव कई सालों तक फरार रहे. उनके ऊपर एक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा था और पुलिस की जांच में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ. लेकिन अरुण यादव पुलिस के हाथ कभी नहीं आए. पुलिस की कार्यशैली पर भी इसे लेकर सवाल उठता रहा, लेकिन आखिरकार अरुण यादव ने 16 जुलाई को आरा कोर्ट में एडीजे सिक्स की अदालत के अंदर आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद अरुण यादव ने अपनी तबीयत खराब बताई थी. बाद में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सियासी गलियारे में चर्चा है कि अरुण यादव अस्पताल में ही लोगों से मुलाकात करते रहते हैं और बिहार में अपनी पार्टी की सरकार आने के बाद अरुण यादव ज्यादा रिलैक्स महसूस कर रहे हैं. ऐसे में अगर वे तेजस्वी यादव से मुलाकात करते हैं तो जाहिर तौर पर विरोधी सवाल उठाएंगे ही.