‘बिहार में पुल नहीं 18 वर्षों के सुशासनी भ्रष्टाचार के मीनार गिर रहे हैं’ तेजस्वी का डबल इंजन सरकार पर तीखा तंज

‘बिहार में पुल नहीं 18 वर्षों के सुशासनी भ्रष्टाचार के मीनार गिर रहे हैं’ तेजस्वी का डबल इंजन सरकार पर तीखा तंज

PATNA: बिहार में लगातार पुलों के ध्वस्त होने को लेकर विपक्ष डबल इंजन सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो इसको लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है। बीच-बीच में तेजस्वी को लालू प्रसाद का भी साथ मिल जाता है और लालू भी पुलों के गिरने को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सरकार पर हमला बोला है।


तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की है। इस वीडियों में पुलों के गिरने की घटना को दिखाया गया है। छोटे-छोटे क्लीप के जरिए तेजस्वी ने पुल गिरने की घटनाओं को एक साथ दिखाने की कोशिश की है और डबल इंजन सरकार पर तीखा तंज किया है।


तेजस्वी ने लिखा, “बिहार में पुल नहीं 𝟏𝟖 वर्षों के सुशासनी भ्रष्टाचार के मीनार गिर रहे है। प्रतिदिन पुल गिरने के मामले में 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 & 𝐖𝐨𝐫𝐬𝐭 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞 के मामले में विश्वरिकॉर्ड बनाया है। विगत 𝟑 हफ़्तों में अभी तक सिर्फ़ 𝟏𝟕 ही पुल गिरे है। पुलियों के गिरने और धँसने की तो कोई गिनती ही नहीं”


इससे पहले 10 जुलाई को भी तेजस्वी ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश की थी और एक्स पर लिखा था कि, “बिहार में आज एक और पुल हुआ ध्वस्त! बिहार में विगत 𝟑 हफ़्तों में अब तक केवल और केवल बस 𝟏𝟔 ही पुल गिरे है। इन सदाचारी पुलों के गिरने में सरकारी भ्रष्टाचार, 𝟏𝟖 वर्षों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और 𝐁𝐉𝐏 की कहीं कोई गलती नहीं है, है ना? 𝟏𝟖 वर्ष शासन के बाद भी सब दोष विपक्ष का ही है”।