PATNA : नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. नीतीश सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है. राजभवन के राजेंद्र मंडपम माहौल में आयोजित समारोह में नीतीश कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. शपथ ग्रहण के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने उनपर निशाना साधते हुए बधाई दी है.
तेजस्वी ने ट्वीट किया है- आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे.
आपको बता दें कि चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद तेजस्वी एक बार फिर नीतीश पर हमलावर हैं. हालांकि उन्होंने हार के बाद चुनाव आयोग से वोटों की रीकाउंटिंग की मांग उठाई थी जिसे चुनाव आयोग ने ख़ारिज कर दिया था. अब जब तेजस्वी एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं तो उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शपथ ग्रहण के बाद जमकर हमला बोला है.