तेजस्वी के विभाग की समीक्षा कर रहे सीएम नीतीश, स्वास्थ्य मंत्री भी बैठक में मौजूद

तेजस्वी के विभाग की समीक्षा कर रहे सीएम नीतीश, स्वास्थ्य मंत्री भी बैठक में मौजूद

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर रहे हैं। समीक्षा बैठक में खुद स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ साथ मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद हैं। समीक्षा बैठक में सीएम राज्य के स्वस्थ्य व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं।


दरअसल, बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की खबरें अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है। आए दिन राज्य के अलग अलग जिलों से ऐसी तस्वीरे सामने आती हैं जो सरकार के दावों की सच्चाई बताने के लिए काफी होती हैं। सरकारी अस्पतालों में कभी डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं तो कभी बेड और स्ट्रेचर मरीजों को नहीं मिल पाते। राज्यभर से इस तरह के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। पिछले दिनों मोतिहारी में स्वास्थ्य विभाग की बदहालती तब सामने आई थी, जब डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल पहुंची एक गर्भवती महिला का डॉक्टर ने टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन किया था।


स्वास्थ्य विभाग की बदहाली के कारण सरकार की हो रही फजीहत के बीच आज मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर रहे हैं। इस बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ साथ खुद स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री नीतीश स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के साथ साथ विभाग के वरीय अधिकारियों से राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था के ताजा हालात की जानकारी ले रहे हैं और उससे जुड़े निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दे रहे हैं। अब देखना होगा कि बैठक के बाद क्या कुश निकलकर सामने आता है।