1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Sat, 25 Mar 2023 07:19:23 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी की बहू राजश्री दिल्ली स्थित अस्पताल में भर्ती हैं। बहू से मिलने के लिए राबड़ी देवी पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी हैं। इससे पहले पटना एयरपोर्ट मीडिया से बातचीत करते हुए राबड़ी देवी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी बहू हॉस्पिटल में भर्ती है इसके लिए दिल्ली जा रहे हैं।
लैंड फॉर जॉब्स स्कैम मामले में बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से CBI ऑफिस में पूछताछ हुई। वही लालू की बेटी मीसा से ED ने पूछताछ की। सीबीआई और ईडी की पूछताछ को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि हमलोगों को न्यायालय पर पूरा भरोसा है। हम पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि एक ना एक दिन न्याय जरूर मिलेगा।
पटना में पत्रकारों ने जब दिल्ली जाने का कारण पूछा तो राबड़ी देवी ने बताया कि हमारी बहू दिल्ली के एक हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उससे मिलने के लिए वह दिल्ली जा रही है। दिल्ली में तेजस्वी यादव और मीसा भारती से सीबीआई और ईडी की पूछताछ पर उन्होंने कहा कि सरकार और न्यायालय जो कहेगा वो करेंगे। हमें न्यायालय पर पूरा विश्वास है। इतना दिन से इसी भरोसे के चल रहे हैं।