Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिन बारिश का तांडव, इन जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान
1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Sep 2022 06:09:25 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: बिहार के डीजीपी एस.के.सिंघल अपनी सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव की राह पर चलने लगे हैं. डीजीपी आज समस्तीपुर में पुलिस के कामकाज का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जब उनके स्वागत के लिए बुके दिया गया, तो डीजीपी ने कहा-मुझे बुके नहीं दो, किताब ला दो. DGP ने अधिकारियों से कहा-मेरे कहने की बात नहीं है, और भी लोग कह रहे हैं कि बुके नहीं दो, किताब दो. बता दें कि पिछले महीने ही तेजस्वी ने अपने समर्थकों से आग्रह किया था कि वे उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट न करें. स्नेहवश देना ही चाहते हैं तो उन्हें किताब भेंट करें या कलम दें।
बिहार के डीजीपी एसके सिंघल समस्तीपुर में बढ़ते अपराध की घटनाओं की समीक्षा के लिए अचानक समस्तीपुर पहुंचे. हालांकि उनके पहुंचने से पहले जिला प्रशासन औऱ पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गयी थी. डीजीपी के समस्तीपुर आने की खबर मिलने के बाद डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी हृदय कांत सर्किट हाउस पहुंचे. वे डीजीपी के स्वागत में बुके लेकर खड़े थे. कुछ देर बाद वहां पहुंचे डीजीपी ने बुके लेने से मना कर दिया और किताब देने को कहा।
डीजीपी एस के सिंघल जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे उन्होंने डीएम-एसपी को बुके के साथ खड़े देखा. तत्काल डीजीपी ने कहा - "देखो भैया, बुके नहीं, मेरी किताब ला दो". उन्होंने बुके नहीं लिया औऱ आगे बढ़ गए. इस बीच डीजीपी ने वहां खड़े डीएम का नाम पूछा. फिर डीएम योगेंद्र सिंह को उन्होंने कहा कि- मेरे कहने से क्या होगा, और भी लोग कहने लगे हैं कि बुके नहीं किताब दो. डीजीपी ने नाम नहीं लिया लेकिन ऐसा आग्रह तेजस्वी यादव ने ही किया है।
वैसे बिहार के डीजीपी समस्तीपुर जिले में बढ़ते अपराध की समीक्षा करने पहुंचे हैं. डीजीपी के समस्तीपुर पहुंचने के बाद शहर में पुलिस एक्शन में नजर आयी. बता दें कि समस्तीपुर में अपराधियों के तांडव से लोगों में दहशत है. हाल ही में जिले के खानपुर में भाजपा नेता रघुवीर स्वर्णकार की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद बढ़ते अपराध पर भाजपा आक्रामक होकर आंदोलन कर रही है. गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने समस्तीपुर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. उन्होंने पुलिस पर जमकर निशाना भी साधा था।
बिहार के DGP एसके सिंघल चले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की राह पर
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) September 9, 2022
शुभचिंतकों को फुल और बुके की जगह कॉपी,किताब देने का किया अनुरोध@bihar_police @yadavtejashwi @TejashwiOffice @TeamTejashwi @RJDforIndia @RJD_BiharState @INCBihar @Jduonline @INCBihar @BJP4India @LJP4India pic.twitter.com/WyOglEen5R