PATNA : बिहार में अभी सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. बिहार चुनाव के नतीजों के मुताबिक एनडीए 120 सीटों पर जीत चुकी है जबकि 109 सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से जीत हासिल किया है.
महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार को भारी अंतर से हराया है. तेजस्वी यादव को इस सीट पर 85500 से अधिक वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के सतीश कुमार को महज 50 हजार से कुछ अधिक वोट ही मिले हैं. लिहाजा तेजस्वी ने उन्हें भारी अंतर से धूल चटाया है.
राघोपुर सीट से हालांकि खास बात ये भी है कि चिराग पासवान ने यहां भाजपा को झटका दिया है. क्योंकि लोजपा के उम्मीदवार राकेश रौशन को राघोपुर में 22600 से अधिक वोट मिले हैं, जो कि बीजेपी की हार के लिए काफी अहम है.
इससे पहले, रुझानों में NDA ने सुबह साढ़े 10 बजे ही बहुमत का आंकड़ा छू लिया था, लेकिन करीब आठ घंटे बाद यानी शाम साढ़े छह बजे के करीब तस्वीर बदल गई. NDA 134 से घटकर 120 पर आ गया. हालांकि, दो घंटे बाद ही उसने फिर 123 सीटों पर बढ़त के साथ रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया.
चुनाव आयोग के मुताबिक 4 सीटों पर जीत-हार का अंतर महज 200 वोट हैं. जबकि 24 सीटों पर जीत-हार का अंतर 1000 वोट हैं. 32 सीट पर 2000 वोटों का अंतर है. 48 सीटों पर जीत-हार का फासला सिर्फ 3000 वाेट है. उप निर्वाचन अधिकारी आशीष कुंद्रा ने बताया कि अबतक आधे से अधिक सीटों पर मतगणना कार्य पूर्णता की ओर है. कुल 4 करोड़ मतों में से 2.7 करोड़ वोटों की गिनती कर ली गई है. रात तक सभी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.