तेजस्वी यादव के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड, RJD ने लोगों से की ये अपील

तेजस्वी यादव के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड, RJD ने लोगों से की ये अपील

PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नाम से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। अपराधी अलग-अलग नंबरों से ये खुद को तेजस्वी यादव बता रहे हैं। मासूम लोगों को झांसे में लाकर उन्हें ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इसकी जानकारी खुद राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से दी है। पार्टी की ओर से लोगों से ये अपील किया गया है कि ऐसे ठगों से सावधान रहें। पार्टी ने तीन मोबाइल नंबर भी दिया है, जिसके सहारे तेजस्वी यादव के व्हाट्सप्प से जुड़ा जा सकता है। 



आरजेडी की तरफ से कहा गया है कि 'निम्नलिखित तीन नम्बर ही राष्ट्रीय जनता दल अथवा श्री Tejashwi Yadav जी से व्हाट्सएप के माध्यम से जुड़ने के लिए आधिकारिक रूप से निर्धारित किए गए हैं: 9334302020, 9122999324, 9334302003 इनके अलावा अपने आप को राष्ट्रीय जनता दल या श्री तेजस्वी यादव जी का मोबाइल नम्बर बताने वालों से जुड़ने से बचें। अलग अलग नम्बरों से लोग ऐसा दावा किया जा रहा है। ऐसे किसी भी झाँसे में फँसने से बचें। ये आपकी निजता या सुरक्षा के लिए खतरा ही हो सकते हैं, किसी ऑनलाइन फ्रॉड या अफ़वाहबाज़ी का भी आपको शिकार बनाया जा सकता है।'



इस घटना से साफ़ पता चलता है कि बिहार ने अपराधियों का मनोबल किस तरह बढ़ गया है। वे खुलेआम तेजस्वी यादव के नाम पर ठगी कर रहे हैं और भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। तेजस्वी का नाम सुनकर लोग आसानी से भरोसा भी कर ले रहे हैं, जिसके बाद उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो रहा है। आरजेडी की तरफ से लोगों को सावधान रहने को कहा गया है।