तेजस्वी ने किया झूठ का पर्दाफाश, बोले- नीतीश ने कुशेश्वरस्थान में सफेद झूठ बोला, यहां 10वीं के बाद पढ़ाई ही नहीं हुई तो 12वीं पास कैसे किया

1st Bihar Published by: Updated Wed, 27 Oct 2021 09:20:19 AM IST

तेजस्वी ने किया झूठ का पर्दाफाश, बोले- नीतीश ने कुशेश्वरस्थान में सफेद झूठ बोला, यहां 10वीं के बाद पढ़ाई ही नहीं हुई तो 12वीं पास कैसे किया

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए अब महज तीन दिन ही बाकी है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. 30 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर वोटिंग होने वाली है. मतदान से पहले इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार जोरों पर है. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष चुनावी जनसभा को संबोधित करने कुशेश्वरस्थान पहुंचे और उन्होंने सीएम के ऊपर झूठ बोलने का आरोप लगाया.


दरअसल तेजस्वी ने झूठ का पर्दाफाश करने का दावा किया. उन्होंने ट्विटर पर चुनाव प्रचार का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तेजस्वी मंच से चुनावी जनसभा को संबोधित करते दिख रहे हैं. मंच के सामने हजारों की संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. 29 सेकेंड के इस वीडियो में तेजस्वी मंच के बगल में एक हाई स्कूल के भवन को दिखाते हुए यह कह रहे हैं कि "ई बगल में हाई स्कूल है. कागज़ पर यहां 12विन की पढ़ाई होती है. लेकिन ईमानदारी से बताइये कि दसवां के बाद 11वीं या 12वीं की कोई क्लास आज तक लगी? कोई क्लास नहीं लगी. विद्यालय के पास पानी भरा हुआ है. कोई रोड ही नहीं है."


तेजस्वी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक टिप्पणी भी की है. उन्होंने लिखा है कि "झूठ बोले, मतदाता काटे! नीतीश ने कुशेश्वरस्थान में सफेद झूठ बोला. वो कह रहे थे उन्होंने यहाँ प्लस-टू स्कूल पास किया था. उसकी भी पोल खुली. सभा स्थल के बगल का स्कूल विगत कई वर्षों से कागजों में प्लस-टू है लेकिन हक़ीकत में आज तक उसमें एक बार भी 10वीं के बाद कक्षा नहीं लगी."