PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कास्ट कार्ड वाले हालिया बयान से बिहार का चुनावी मिजाज गरमा गया है. यादव ने रोहतास की एक जनसभा में लालू राज की चर्चा करते हुए गरीबों को लेकर कहा था कि लालू शासन में गरीब बाबू साहब के सामने सीना तान कर चलते थे. तेजस्वी यादव के इस बयान को सवर्णों और खास तौर पर राजपूत जाति के लोगों के खिलाफ मारा जा रहा है. इस बयान को लेकर तेजस्वी पर विरोधियों ने हमला तेज कर दिया है.
तेजस्वी यादव के इस बयान को उनका कार्यकाल खेलने वाला बयान माना जा रहा है जबकि विरोधी इसका फायदा समान कार्ड के तौर पर उठाना चाह रहे हैं. तेजस्वी अपने वोटर को लगातार लामबंद करने के लिए लालू शासन का जिक्र करते रहे हैं और इसी कड़ी में उन्होंने यह बातें कहीं हैं.
उधर तेजस्वी के इस बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी पर सवर्ण जातियों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा में सवर्ण जातियों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल की पूरी राजनीति सवर्ण जातियों को गाली देने पर टिकी रही है. राष्ट्रीय जनता दल सवर्ण जातियों को आर्थिक आधार पर 10 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने के मोदी सरकार के फैसले का विरोध किया था. संसद में लोकसभा के अंदर जातियों को आरक्षण दिए जाने के कानून का विरोध किया था.