Bihar News : तेज रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, मां-बेटे की मौत; जलावन लाने दियारा जा रहा था परिवार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 15 Nov 2024 10:59:04 AM IST

Bihar News : तेज रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, मां-बेटे की मौत; जलावन लाने दियारा जा रहा था परिवार

- फ़ोटो

KHAGARIA : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों कि जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला खगड़िया जिला से सामने आ रहा है। जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई है। इस हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। यह परिवार जलावन लाने दियारा जा रहा था उसी दौरान यह हादसा हुआ है। 


जानकारी के अनुसार, जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर में शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मां-बेटे की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सलारपुर निवासी महेश्वर सिंह का पूरा परिवार एक ट्रैक्टर पर सवार होकर दियारा जलावन लाने जा रहा था। तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर उपधारा पर बने पुल के ढलान पर पलट गई। 


वहीं, इस घटना में मां बेटे की मौत हो गई है। जबकि अन्य लोग ट्रैक्टर से कूदकर भाग गए। ट्रैक्टर के नीचे दब जाने के कारण महेश्वर सिंह की 40 वर्षीय पत्नी सुमन देवी एवं उनके 14 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की मौत हो गई। राजा कुमार को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा इंजन पर बैठे अन्य लोग कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। 


इधर अस्पताल में पहुंचे परिजनों का आरोप है कि राजा कुमार को जब अस्पताल लाया गया था तो उसकी स्थिति सामान्य थी। लेकिन, डॉक्टरों की मौजूदगी नहीं रहने की वजह से उसका इलाज देर से शुरू हुआ और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना मिलने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था। इधर घटनास्थल से ड्राइवर फरार हो गया. जबकि ट्रैक्टर को भी छिपा दिया गया है। मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है।