1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jan 2020 12:22:51 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आयी है। राजधानी में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार कार ने पिता-बेटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक ने मदद की बयाए तेजी से भागने में भलाई समझी। गिरे हुए शख्स को कुचलते हुए कार चालक वहां से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार पर किसी पार्टी का झंडा लगा हुआ था।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कार बहुत ही तेज रफ्तार से अचानक आती है और बाईक को अपने चपेट में ले लेती है। झटके से बाइक पर सवार पिता और बेटी सड़क पर गिर पड़ते हैं इसके बाद कार वाला और भी तेज स्पीड से साथ मौके से फरार हो जाता है। बताया जा रहा है कि ये पूरा हादसा पटना के पत्रकार नगर का है और गणतंत्र दिवस के मौके का है जहां स्कूल के झंडोत्तोलन कार्यक्रम से बेटी को लेकर लौट रहे बाइक सवार को कार ने टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो स्कॉर्पियों की रफ्तार 120 किमी रही होगी। धक्का मारने के बाद कार मोटरसाईकिल को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटती रही। जब लोग मदद को आगे आते तबतक कार चालक कार के साथ फरार हो जाता है।लोगों के मुताबिक कार के आगे में किसी पार्टी की झंडा लगा था। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है ये किसी नेता की गाड़ी थी। गनीमत ये रही कि धक्का लगने के बाद पिता और बेटी सड़क के किनारे थोड़ी दूर पर जाकर गिरे तो उनकी जान बच गयी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को पास स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। जहां पिता की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। पत्रकार नगर थाने में घटना के बाबत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की तलाश में जुटी है।