DANAPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मनेर से आ रही है जहां रतन टोला स्थित गंगा नदी में ओवरलोडेड बालू से लदी 3 नाव एक के बाद कर डूब गयी। तभी किसी ने नाव के डूबने की तस्वीर अपने मोबाइल में बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था। इस दौरान तेज आंधी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी थी। तेज आंधी के कारण एक के बाद एक नाव डूबने लगी।
सोशल मीडिया पर वायरल नाव के डूबने का वीडियो के बारे में यदि बात करे तो उसमें एक एक कर तीन नाव डूबती नजर आ रही है और मजदूर नाव से कूदते और अपनी जान बचाते नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि एक के बाद तीन नाव गंगा की तेज लहरों में समां गयी है।
नाव पर बालू लदा हुआ था और मजदूर और नाविक सवार थे। जैसे ही नाव गंगा में डूबी नाव पर सवार सभी लोग गंगा में कूद पड़े और तैरकर किसी तरह अपनी जान बचायी। घटना आज गुरुवार की शाम करीब 4 और 5 बजे के बीच की है। इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।