तेज आंधी के कारण कोतवाली थाने के पार्किंग स्थल का गिरा छत, कई बाइक क्षतिग्रस्त, किसी के हताहत की सूचना नहीं

तेज आंधी के कारण कोतवाली थाने के पार्किंग स्थल का गिरा छत, कई बाइक क्षतिग्रस्त, किसी के हताहत की सूचना नहीं

PATNA: पटना के कोतवाली थाना परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब तेज आंधी के कारण थाना परिसर के पार्किंग स्थल का छत अचानक गिर पड़ा। एस्बेस्टस के छत के अचानक गिरने के बाद तेज आवाज हुई और थाने में बैठे लोग बाहर निकले तो देखा कि पार्किंग स्थल में लगी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। 


हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। पटना सहित कई जिलों में तेज आंधी बारिश और वज्रपात की  चेतावनी दी है। 


पटना, वैशाली, लखीसराय, बांका, पूर्वी चंपारण, जमुई, मुंगेर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पश्चिम  चंपारण, गया, नवादा,  शेखपुरा, नालंदा, सिवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, जहानाबाद, पालीगंज, भोजपुर, अरवल जिले में अलर्ट  जारी किया गया है। 


तेज आंधी के कारण आज शाम करीब 4 बजे पटना के कोतवाली थाने में पार्किंग स्थल का छत अचानक भरभराकर गिर पड़ा। पार्किंग में उस वक्त कोई भी मौजूद नहीं था। पार्किग में कई बाइक लगी हुई थी जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। 


वही कोतवाली के ठीक पीछे पंचलोक डायग्नोस्टिक के पास एक विशाल पेड़ बीच सड़क पर गिर पड़ा जिससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी और सड़क पर परिचालन भी ठप हो गया। फिलहाल मेन रोड से पेड़ को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।