SIWAN : बिहार के सीवान जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां महाराजगंज के तीन परीक्षा केन्द्रों पर एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बैंक के जिस लॉकर में क्वेश्चन पेपर रखे गए थे उन्हें परीक्षा के समय तक खोला ही नहीं जा सका जिस वजह से एग्जाम स्थगित करना पड़ गया.
बताया जा रहा है कि आज प्रथम पाली में इंग्लिश की परीक्षा होनी थी जिसे बैंक का लॉकर नहीं खुल पाने की वजह से स्थगित करना पड़ गया. अब स्थगित हुई परीक्षा 9 मार्च को ली जाएगी. इधर परीक्षा स्थगित होने की खबर मिलते ही परीक्षार्थियों और परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि दूसरी पाली की परीक्षा पहले से निर्धारित समय के अनुसार ली जाएगी.
आपको बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा के दौरान काफी बवाल हो रहा है. पहले सोशल साइंस का प्रश्नपत्र लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई उसके बाद से ही बिहार बोर्ड की काफी फजीहत हो रही है. बता दें कि सोशल मीडिया पर सोशल साइंस का क्वेश्चन वायरल होने पर बोर्ड ने यह बड़ा फैसला लिया. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जमुई जिला से या पेपर लीक हुआ था, ऐसे में जमुई जिला के डीएम और एसपी को कार्रवाई करने के आदेश दिए गए.