तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी ने ली शपथ, बिहार में पहली बार दो डिप्टी सीएम

तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी ने ली शपथ, बिहार में पहली बार दो डिप्टी सीएम

PATNA : बिहार में पहली बार 2 डिप्टी सीएम सरकार में बनाए गए हैं. बीजेपी के तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी ने राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. बीजेपी की तरफ से इन दोनों को सरकार में डिप्टी सीएम की कुर्सी दी गई है.


इसके पहले नीतीश कुमार के कैबिनेट में बीजेपी की तरफ से केवल एक डिप्टी सीएम हुआ करते थे. सुशील मोदी की छुट्टी करने के बाद अब बीजेपी नेता किशोर प्रसाद और रेणु देवी को जिम्मेदारी सौंपी है. 


तार किशोर प्रसाद कटिहार विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर सदन पहुंचे हैं. वह चौथी बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं जबकि रेणु देवी भी चौथी बार जीत कर सदन पहुंची हैं. रेणु देवी बेतिया विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आती हैं.


पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने नया प्रयोग करते हुए किसी महिला को डिप्टी सीएम की कुर्सी दी है. नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार के साथ तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी राज भवन में बने मंच पर बैठे हुए हैं.