तारापुर में तेज हुआ जनसंपर्क, चिराग कैम्प के नेता कर रहे वन टू वन मीटिंग

तारापुर में तेज हुआ जनसंपर्क, चिराग कैम्प के नेता कर रहे वन टू वन मीटिंग

 MUNGER : तारापुर के चुनावी रण में जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। बड़ी रैलियों के साथ-साथ तमाम दलों के राजनेता वोटरों के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने इस सीट पर चंदन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। उसी के पक्ष में चिराग पासवान चुनाव प्रचार भी कर चुके हैं। आज पार्टी के कई नेताओं ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया।


पार्टी के प्रवक्ता अजय कुशवाहा ने आज कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से मुलाकात की। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट डिवीजन के बारे में जानकारी दें अजय कुशवाहा ने वोटरों को बताया कि बिहार में परिवर्तन की जरूरत है और चिराग पासवान के चेहरे को उनका समर्थन मिले तो बिहार में बदलाव हो सकता है।