पटना: नशे में टल्ली होकर बहन की शादी में पिस्टल लहराकर लगा रहा था ठुमका, पुलिस ने धर दबोचा

पटना: नशे में टल्ली होकर बहन की शादी में पिस्टल लहराकर लगा रहा था ठुमका, पुलिस ने धर दबोचा

PATNA: राजधानी पटना में दारू के नशे में टल्ली होकर बहन की शादी में पिस्टल लहराना एक युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने शादी समारोह से शराबी युवक को धर दबोचा. घटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि चचेरी बहन की शादी में रंजीत कुमार नाम का युवक नशे में टल्ली होकर पिस्टल लहराकर ठुमके लगा रहा था. 


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी ने एक पिस्टल कमर में लगायी हुई थी, जबकि दूसरी पिस्टल हाथ में लहरा रहा था. तमंचे पर डिस्को करते देख शादी समारोह में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि दोनों पिस्टलों में गोली नहीं थी. लेकिन पार्टी में आए लोगों ने जब युवक के हाथ में पिस्टल देखी तब मौके पर अफरा-तफरी मच गई. 


बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त होकर युवक शादी समारोह में पिस्टल लेकर कभी बैंड बाजे की ओर बढ़ता था तो कभी बारातियों की ओर अपनी पिस्टल तान देता. जिसके कारण शादी में आए लोग बुरी तरह से डर गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.  जिसके बाद एसकेपुरी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर युवक को धर दबोचा और दोनों पिस्टल बरामद कर लिया. युवक के मेडिकल टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.