Bihar Crime News: बिहार में शादी से पहले फरार हो गया दूल्हा, मंडप में इंतजार करती रह गई दुल्हन; थाने पहुंचा मामला Bihar Crime News: बिहार में शादी से पहले फरार हो गया दूल्हा, मंडप में इंतजार करती रह गई दुल्हन; थाने पहुंचा मामला PATNA: खुशरूपुर में महिला की हत्या का खुलासा, प्रेम-प्रसंग के चलते घटना को दिया गया था अंजाम बिहार में देह व्यापार और मानव तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 100 से अधिक महिलाएं और पुरुष मुक्त, गिरोह बेनकाब Bihar News: निगरानी की गिरफ्त में आया बिहार का घूसखोर जिला मत्स्य पदाधिकारी, घूस लेते रंगेहाथ हुआ अरेस्ट मधुबनी में पान-गुटखा की दुकान से बिक रहा था गांजा, दो सगे भाईयों को पुलिस और SSB ने दबोचा Bihar News: तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री हादसे में रोहतास के तीन मजदूर अब भी लापता, परिजनों से मिले बिहार सरकार के मंत्री बेतिया: स्कूल में बच्चों के झगड़े ने लिया हिंसक रूप, दर्जनों ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से की छात्रों की पिटाई शराबी पति ने घरेलू विवाद के बाद टांगी से पत्नी को काट डाला, आरोपी को पुलिस ने दबोचा Bihar Election 2025: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का किया बहिष्कार, बोले- BLO को गांव में नहीं घुसने दें
1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Nov 2020 09:10:52 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होने वाला है. बिहार के सीमांचल जिलों में तीसरे फेज में मतदान होने वाला है. सीमांचल के इलाके में अल्पसंख्यक का एक बड़ा वोट बैंक है, जिसपर हर राजनीतिक दल की नजर टिकी हुई है. हर राजनेता इस वोट बैंक को साधना चाहता है. बुधवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव ने भी मुसलमानों को लुभाने की कोशिश की. पप्पू यादव ने टोला सेवक, शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज वालों को 15000-15000 रुपए का मानदेय देने का एलान किया है.
अपनी प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने महुआ विधान सभा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं. मैं पीएम और सीएम से पूछना चाहता हूं कि आप यहां आकर अभद्र भाषा का प्रयोग क्यों करते हैं? 15 साल में आपने क्या किया, आप अपने काम की बात क्यों नहीं करते हैं, क्या हुआ चीनी मिल का? क्या हुआ दूग्ध उत्पादन का? आप बाढ़ पर चर्चा नहीं करते हैं.
आगे उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पार्टी के शपथ पत्र में कहा है कि राज्य को तीन साल के भीतर बाढ़ से निजात दिलाऊंगा. इसके लिए मैंने कोर्ट में एफिडेविट दिया है. ये चुनाव 3 साल बनाम 30 साल का है. मैं सीएम बनूं या ना बनूं, लेकिन पिछले सात महीने से मैं ही तो हूं. कोरोना वायरस या बाढ़ हो, चिमकी बुखार, शेल्टर हाउस या मिथिला की लड़ाई हो. सभी मुद्दों पर मैं जनता के बीच था.
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजश्वी यादव पर हमला बोलते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि जब राज्य के 18 जिले बाढ़ की चपेट में थे तब लालू यादव के युवराज नहीं दिखे, कहां गायब थे? कोरोना वायरस में युवराज कहां गायब थे. चमकी बुखार में युवराज कहां गायब थे? अब वोट मांगने आ गए हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि यदि हम सरकार में आते हैं तो मिड डे मिल रसोइया के मानदेय को 3000 रूपए, विकास मित्र को 20000, टोला सेवक, शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज़ को 15000-15000 रुपए और आंगनवाड़ी सेविकाओं को 7,000 रुपए किया जाएगा.
पप्पू यादव ने कहा कि हमारी सरकार गरीब के घर में जन्म लेने वाली बेटी के नाम पर बैंक में एक लाख का फिक्स डिपॉजिट जमा कराईगी. सरकारी नौकरी में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएगी. दो साल के भीतर सभी गरीब परिवारों को एक बीएचके का फ्लैट देंगे.
प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक पप्पू यादव ने अपनी प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान बुधवार को वैशाली, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, अररिया और सुपौल में जन सभाओं को संबोधित किया.