Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका
1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Nov 2020 09:10:52 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होने वाला है. बिहार के सीमांचल जिलों में तीसरे फेज में मतदान होने वाला है. सीमांचल के इलाके में अल्पसंख्यक का एक बड़ा वोट बैंक है, जिसपर हर राजनीतिक दल की नजर टिकी हुई है. हर राजनेता इस वोट बैंक को साधना चाहता है. बुधवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव ने भी मुसलमानों को लुभाने की कोशिश की. पप्पू यादव ने टोला सेवक, शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज वालों को 15000-15000 रुपए का मानदेय देने का एलान किया है.
अपनी प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने महुआ विधान सभा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं. मैं पीएम और सीएम से पूछना चाहता हूं कि आप यहां आकर अभद्र भाषा का प्रयोग क्यों करते हैं? 15 साल में आपने क्या किया, आप अपने काम की बात क्यों नहीं करते हैं, क्या हुआ चीनी मिल का? क्या हुआ दूग्ध उत्पादन का? आप बाढ़ पर चर्चा नहीं करते हैं.
आगे उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पार्टी के शपथ पत्र में कहा है कि राज्य को तीन साल के भीतर बाढ़ से निजात दिलाऊंगा. इसके लिए मैंने कोर्ट में एफिडेविट दिया है. ये चुनाव 3 साल बनाम 30 साल का है. मैं सीएम बनूं या ना बनूं, लेकिन पिछले सात महीने से मैं ही तो हूं. कोरोना वायरस या बाढ़ हो, चिमकी बुखार, शेल्टर हाउस या मिथिला की लड़ाई हो. सभी मुद्दों पर मैं जनता के बीच था.
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजश्वी यादव पर हमला बोलते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि जब राज्य के 18 जिले बाढ़ की चपेट में थे तब लालू यादव के युवराज नहीं दिखे, कहां गायब थे? कोरोना वायरस में युवराज कहां गायब थे. चमकी बुखार में युवराज कहां गायब थे? अब वोट मांगने आ गए हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि यदि हम सरकार में आते हैं तो मिड डे मिल रसोइया के मानदेय को 3000 रूपए, विकास मित्र को 20000, टोला सेवक, शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज़ को 15000-15000 रुपए और आंगनवाड़ी सेविकाओं को 7,000 रुपए किया जाएगा.
पप्पू यादव ने कहा कि हमारी सरकार गरीब के घर में जन्म लेने वाली बेटी के नाम पर बैंक में एक लाख का फिक्स डिपॉजिट जमा कराईगी. सरकारी नौकरी में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएगी. दो साल के भीतर सभी गरीब परिवारों को एक बीएचके का फ्लैट देंगे.
प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक पप्पू यादव ने अपनी प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान बुधवार को वैशाली, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, अररिया और सुपौल में जन सभाओं को संबोधित किया.