DESK : तबलीगी जमात की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है. निजामुद्दीन मरकज मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. तबलीगी जमात पर दिल्ली पुलिस ने जो मामला दर्ज किया था उसमें अब गैर इरादतन हत्या की धारा 304 भी जोड़ दी गई है. जिसके बाद इनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जमात के कार्यक्रम में इतनी भीड़ इसीलिए हुई थी क्योंकि उनसे पहले पैसे लिए गए थे. हालांकि अभी दिल्ली पुलिल मामले की जांच कर रही है.
वहीं बिहार में तबलीगी जमात के 17 विदेशी नागरिकों को जेल भेज दिया है. इन सभी को पटना के दीघा और फुलवारी से पकड़ा गया था. इसके बाद इनका कोरोना टेस्ट कराया गया और 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया था. इनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था. क्वरारंटाइन पूरा होने के बाद सभी को वीजा नियमों के उल्लंघन के केस में जेल भेजा गया है. लेकिन सरकार के पास मौजूदा डाटा के अनुसार पटना में 25 जमाती आए थे. 17 जमातियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है लेकिन अभी भी 8 विदेशी जमाती पटना में छिपे बैठे हैं. पुलिस लगातार इन जमातियों की तलाश कर रही है.