तब्लीगी जमातियों पर भड़के CM योगी, बोले.. कोरोना छिपाकर संक्रमण फैलाया यह बर्दाश्त से बाहर

तब्लीगी जमातियों पर भड़के CM योगी, बोले.. कोरोना छिपाकर संक्रमण फैलाया यह बर्दाश्त से बाहर

DESK: यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी एक बार फिर तब्लीगी जमातियों पर भड़के हुए है. सीएम ने कहा कि रोग होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जान बूझकर छिपाकर कोरोना संक्रमण फैलाया यह बर्दाश्त करने से बाहर है. 

बीमारी कोई अपराध नहीं

सीएम योगी ने कहा कि बीमारी होना कोई अपराध नहीं है. इसको इलाज कर ठीक किया जा सकता है. लेकिन तब्लीगी जमात ने चौकाने वाला काम किया. कोरोना संक्रमण होने के बाद बीमारी को छिपाया. जिससे यूपी में कोरोना का संक्रमण सबसे अधिक हुआ. जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. कई जमातियों को पकड़ा गया है और सैकड़ों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

तब्लीगी जमात की हरकत भी बर्दास्त से बाहर

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमित तब्लीगी जमात को जब हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तो उनकी गंदी हरकत बर्दाश्त से बाहर था. वह कानपुर, वाराणसी और आजमगढ़ में नर्सों के सामने बिना कपड़े के सामने आए. मेडिकल स्टाफ पर थूका. पहले तो इनलोगों को प्रेम से समझाया गया. जब ये नहीं समझे तो इनलोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. बता दें कि यूपी में आधे से अधिक कोरोना संक्रमण का मामला तब्लीगी जमात से मिला. जब पुलिस इनलोगों को क्वॉरेंटाइन किया तो आजमगढ़ समेत कई जगहों पर पुलिस और मेडिकल टीम पर हमला किया.