स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही: दूसरा डोज लिया नहीं मिल गया सर्टिफिकेट,अब परेशानी यह कि दूसरा डोज लें तो कैसे?

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही: दूसरा डोज लिया नहीं मिल गया सर्टिफिकेट,अब परेशानी यह कि दूसरा डोज लें तो कैसे?

DARBHANGA: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोरोना की दूसरी डोज लिए बगैर ही लोगों को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। मामला रेलवे के कर्मचारी और उनके परिवार से जुड़ा है। जब यह परिवार कोरोना की दूसरी डोज लेने के लिए समस्तीपुर रेलवे हॉस्पिटल गये तो जो कुछ पता चला उसे सुनकर हैरान रह गये। 


इन्हें पता चला कि उन्हें सेकंड डोज दे दिया गया है इसका सर्टिफिकेट भी उन्हें निर्गत कर दिया गया है। ऐसे में सेकंड डोज देने से अस्पताल ने हाथ खड़े कर दिए। जब दरभंगा के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार से इस संबंध में बात की गयी तो उन्होंने बताया कि कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण ऐसा हुआ है। इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। 


आज कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार मेगा वैक्सीन कैम्प लगा रही है। अबतक कोरोना का टीका जिस किसी ने भी नहीं लिया उनको वैक्सीन दिया जा सके। दूसरे डोज के लिए भी लोगों को सामने आने की बात की जा रही है। सरकार कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रही है। साथ ही ईनाम देने की भी घोषणा कर रही है। इन सब के बीच स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जिससे कई लोग कोरोना का दूसरा डोज लेने से वंचित हो गये है। बिना दूसरा डोज लगवाए ही लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है।