ब्रेकिंग न्यूज़

BDO समेत 3 घरों में भीषण चोरी, बंद घरों को चोरों ने बनाया निशाना Mahakumbh 2025: महाकुंभ से यूपी की GDP में वृद्धि का अनुमान, मांग-उत्पादन भी बढ़ने की संभावना Bihar Politics: ‘बिहार में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे’ NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में दिलीप जायसवाल का दावा Rahul Gandhi In Patna: राहुल के दौरे में पप्पू यादव बेगाना: नजरों में आने के लिए क्या-क्या न जतन किया, लेकिन कहीं कोई भाव नहीं मिला Delhi Chunav: बीजेपी के गुंडों ने अरविन्द केजरीवाल पर किया हमला, आप का सनसनीखेज आरोप मुजफ्फरपुर में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के संबोधन के दौरान आधी से ज्यादा कुर्सियां रही खाली मुझे फंसाया जा रहा, रेप-हत्या मामले में एक IPS शामिल; RG कर केस के दोषी का सनसनीखेज दावा विधवा महिला को भद्दी-भद्दी गालियां देने वाला थानेदार सस्पेंड, ऑडियो वायल होने के बाद SSP ने की कार्रवाई JEE Main Admit Card 2025 : जेईई मेन के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड नीतीश पलटू चाचा तो तेजस्वी घोलटू भतीजा हैं, आनंद मोहन बोले..अकलोल-बकलोल मुर्ख लोग को सत्ता सौंपना ही परिवारवाद है

Golden Temple Firing : स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर बादल पर फायरिंग, हमले में बाल-बाल बचे

Golden Temple Firing :  स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर बादल पर फायरिंग, हमले में बाल-बाल बचे

04-Dec-2024 10:14 AM

DESK : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष्र सुखबीर बादल पर हमला किया गया है। स्वर्ण मंदिर में उन पर गोली चलाई गई है। वे श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से दी गई धार्मिक सजा भुगतने श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे थे। तभी उनके ऊपर हमला बोला गया है। हालांकि वह हमले में बाल-बाल बच गए हैं।  घटना के समय अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर बादल पहरेदार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बादल धार्मिक सजा काट रहे हैं और आज उनकी सजा का दूसरा दिन है। इस बीच उनपर जानलेवा हमला बोला गया है।




वहीं, पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुए जानलेवा हमले का वीडियो सामने आया है। सुखबीर बादल पर अमृतसर में फायरिंग हुई है लेकिन वह इस हमले में बाल-बाल बच गए। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स रिवॉल्वर निकालकर सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग करने की कोशिश करता है। हालांकि, वहां खड़े शख्स उसे रोक देते हैं। यह हमला तब हुआ, जब सुखबीर सिंह बादल सहित शिरोमणि अकाली दल के नेता 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा उनके लिए घोषित धार्मिक दंड के तहत 'सेवा' कर रहे थे।


बताया जा रहा है कि, सुखबीर सिंह बादल दरबार साहिब के गेट पर दरबान के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। वह धार्मिक सजा के तौर पर दरबान के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। तभी एक हमलावर सामने से आता है और उन पर पिस्तौल तान देता है। वह अपनी जेब से बंदूक निकालता है और सुखबीर सिंह बादल पर तान देता है। इसके बाद सुखबीर सिंह बादल के बगल में खड़े सेवादारों में से एक आगे बढ़ता है और हमलावर को रोकता है।जब तक वह रोक पाता, तब तक फायरिंग हो जाती है लेकिन गनीमत यह रही कि यह मिसफायर हो गई और इसमें किसी को कुछ नहीं हुआ।


इधर,  मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। दरबार साहिब के सामने हमलावर की फायरिंग से स्वर्ण मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। फिलहाल सुखबीर सिंह बादल सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस हमलावर का नाम नारायण सिंह चौरा है और खालिस्तान का समर्थक बताया जा रहा है। इसके साथ ही आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़़ा हुआ बताया जा रहा है और चंडीगढ़ जेल ब्रेक कांड का भी आरोपी।