बाढ़ में तीन दिन तक कैद रहे डिप्टी सीएम हुए एक्टिव, जहां पानी निकला वहां निरीक्षण करने निकले सुशील मोदी

बाढ़ में तीन दिन तक कैद रहे डिप्टी सीएम हुए एक्टिव, जहां पानी निकला वहां निरीक्षण करने निकले सुशील मोदी

PATNA : बाढ़ के बीच 3 दिनों तक घर में कैद रहने वाले बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी अब एक्टिव हो गए हैं। सुशील मोदी ने आज राजधानी के पहाड़ी संप जाकर उन इलाकों का निरीक्षण किया जहां बाढ़ का पानी निकल चुका है। नगर निगम की टीम पानी निकालने का काम सुबह से कर रही है और अब सुशील मोदी भी सड़क पर दिखने लगे हैं। मोदी ने कहा कि संप हाउस तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जो टीवी टावर के पास संप हाउस है वह डूब चुका है। 

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राजधानी के कई इलाकों में का निरीक्षण किया और आपदा से प्रभावित हुए लोगों से बातचीत भी की। सुशील मोदी ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि जल्द से जल्द रिहायशी इलाकों में जमा पानी निकालें। 

सुशील मोदी ने उम्मीद जताई है कि अगले 24 घंटे के अंदर पटना के ज्यादातर इलाकों से पानी निकाल दिया जाएगा। आपको बता दें कि राजेंद्र नगर इलाके में स्थित अपने पुश्तैनी घर में सुशील मोदी बाढ़ के बीच 3 दिन तक फंसे रहे। आखिरकार सोमवार के दिन रेस्क्यू कर जिला प्रशासन ने उन्हें बाहर निकाला।