नीतीश का मिशन इंपॉसिबल, सुशील मोदी बोले.. पवार–ममता सब फेल हो चुके हैं

नीतीश का मिशन इंपॉसिबल, सुशील मोदी बोले.. पवार–ममता सब फेल हो चुके हैं

PATNA : पटना में अपनी पार्टी के नेताओं के साथ 2 दिन माथापच्ची करते हुए नीतीश कुमार ने साल 2024 के लिए मिशन का ब्लूप्रिंट तैयार किया है। नीतीश 2024 में विपक्षी एकजुटता को लेकर आगे बढ़ने की तैयारी में हैं। मकसद साफ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गद्दी से उतार देना। लेकिन नीतीश के इस मिशन को उनके ही पुराने सहयोगी और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मिशन इंपॉसिबल करार दिया है। सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जेडीयू ने नीतीश को मिशन इम्पॉसिबल सौंप दिया है। बीजेपी नेता के मुताबिक इस अभियान में शरद पवार से लेकर ममता बनर्जी तक फेल हो चुकी हैं। सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश चांद तक सीढ़ी लगाने का दंभ भर रहे हैं, जबकि 2014 में केवल 2 सीट जीत पाए थे।


सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू एक गरीब के बेटे  को शीर्ष पद से हटाकर फिर देश को 30 साल पीछे  राजनीतिक अस्थिरता के दौर में ले जाना चाहता है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपनी सरकार वाले राज्य में मुश्किल से लोकसभा की 2 सीट जीत पाई हो और अब  पार्टी के अंदर ही बिखतलराव के कगार पर हो, उसके नेता 300 से ज्यादा सीटें जीतने की सफलता दोहराने वाली बीजेपी को 50 सीटों पर समेटने का दंभ भर रहे हैं। 


सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू  ने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की कि जिस दल का प्रथम परिवार नौकरी के बदले जमीन घोटाला और मॉल-मिट्टी घोटाला सहित कई मामलों में बेल पर है, उस दल से नीतीश कुमार ने क्यों हाथ मिलाया ?