1st Bihar Published by: Updated Sun, 15 Nov 2020 05:27:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : डिप्टी सीएम की कुर्सी से सुशील कुमार मोदी की छुट्टी होने के बाद बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि सुशील कुमार मोदी उप मुख्यमंत्री थे और आगे भी वह बीजेपी के नेता रहेंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि पद से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है.
सुशील कुमार मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए गिरिराज सिंह ने लिखा है कि आदरणीय सुशील जी आप नेता हैं, उपमुख्यमंत्री का पद आपके पास था आगे भी आप भाजपा के नेता रहेंगे. पद से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता.
इतना ही नहीं गिरिराज सिंह ने तार किशोर प्रसाद को विधानमंडल दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि तार किशोर प्रसाद सभी समाज को साथ लेकर चलेंगे, यह मेरा विश्वास है. गिरिराज सिंह ने जो तस्वीर पेश की है, उसमें उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ बीजेपी नेता मंगल पांडे भी नजर आ रहे हैं.
आदरणीय सुशील जी आप नेता हैं, उप मुख्यमंत्री का पद आपके पास था, आगे भी आप भाजपा के नेता रहेंगे ,पद से कोई छोटा बड़ा नहीं होता । https://t.co/Poh8CDODOw
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 15, 2020