सुशील मोदी के रिश्तेदार को जान से मारने की धमकी, क्रिमिनल किंग ने मांगी 5 लाख की रंगदारी

सुशील मोदी के रिश्तेदार को जान से मारने की धमकी, क्रिमिनल किंग ने मांगी 5 लाख की रंगदारी

MUNGER : बिहार में इन दिनों बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधियों ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी के रिश्तेदार को मर्डर की धमकी दी है. जान से मारने की धमकी मिलते ही पूरा परिवार दहशत के माहौल में है. पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


क्रिमिनल किंग ने मांगी 5 लाख की रंगदारी
वारदात मुंगेर जिले के कोतवाली थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने बेकापुर के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी मुकेश वर्मा को मर्डर की धमकी दी है. अपराधियों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश वर्मा डिप्टी सीएम सुशील मोदी के रिश्तेदार और केदारनाथ मुकेश चन्द्र ज्वेलर्स के मालिक हैं. बताया जा रहा है कि किंग नाम के किसी अपराधी ने फोन कर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है.


3 दिसंबर को सुशील मोदी के बेटे की हुई थी शादी
3 दिसंबर 2017 को डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी बेकापुर के रहने वाले मुकेश वर्मा के भाई नंद किशोर वर्मा की बेटी से हुई थी. अपराधियों ने मुकेश वर्मा को ही मर्डर की धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद से पूरा परिवार दहशत में है. अपराधियों ने पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि रंगदारी नहीं देने पर मर्डर कर देंगे.


क्रिमिनल किंग की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ित व्यवसायी मुकेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने पुलिस में घटना की शिकायत की है. पुलिस को धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया है. मुंगेर कोतवाली थाना की पुलिस अब किंग नाम के क्रिमिनल की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है.