सुशील मोदी का बड़ा खुलासा : पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार केस मैनेज करने के लिए बना रहे दबाव, बेऊर जेल में हो रही सेटिंग

सुशील मोदी का बड़ा खुलासा : पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार केस मैनेज करने के लिए बना रहे दबाव, बेऊर जेल में हो रही सेटिंग

PATNA : अपने ऊपर अपहरण का केस दर्ज होने के कारण मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कार्तिक कुमार को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बड़ा खुलासा किया है। सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि अपहरण के इस मामले में पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी है, उसी मामले में शिकायतकर्ता और बिल्डर राजू सिंह को मैनेज करने की कोशिश हो रही है। सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि राजू सिंह जो इस वक्त बेऊर जेल में बंद है, उसके ऊपर जेल के अंदर ही दबाव बनाया जा रहा है ताकि केस को मैनेज किया जा सके।



सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार सरकार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए 20 अगस्त को चार लोगों को बेउर जेल भेजा। राजू सिंह पर दवाब डाला जा रहा था कि वे कॉम्प्रमाइज कर लें और मामला रफा-दफा कर दिया जाए। राजू सिंह की पत्नी ने पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि 21 अगस्त को जिला प्रशासन ने चार लोगों को जेल में प्रवेश कराया था। 



पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि ये वही कार्तिकेय कुमार है, जिनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है। इसके बावजूद नीतीश कुमार ने उन्हें 20 दिनों तक कानून मंत्री बनाकर रखा, ताकि वे अपने पद का दुरूपयोग कर सकें। इसी का फायदा उठाकर कार्तिकेय कुमार ने चार लोगों को बेउर जेल भेज दिया और केस मैनेज कराने की कोशिश की।