DESK: सूर्य ग्रहण हो या चंद्र ग्रहण दोनों को लेकर धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व अलग-अलग है. पर दोनों के महत्व को समझना जरुरू है. आज सूर्य ग्रहण है और इस साल के आखिरी सूर्य ग्रहण को 'रिंग ऑफ फायर' का नाम दिया गया है.
इसे लेकर कई लोगों के मन में डर है. धार्मिक महत्व के अनुसार राशि के हिसाब से लोग अपने उपर इसका असर देख रहे हैं. तो वहीं वैज्ञानिक के नजरिए से यह एक खगोलीय घटना से ज्यादा कुछ नहीं है.
धार्मिक नजरिए के अनुसार ग्रहण के दौरान कई सावधानियां बरतनी चाहिए. ग्रहण काल के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए, पूजा-अर्चना नहीं करना चाहिए. वहीं गर्भवती महिलाओं को ज्यादा सतर्क रहने के लिए कहा जाता है.
दूसरी तरफ वैज्ञानिक इन सब बातों को महज एक अफवाह मानते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य ग्रहण में जो काम एक सामान्य व्यक्ति कर सकता है.
वहीं नासा ने सूर्य ग्रहण के दौरान एक चेतावनी जारी की है. इसे नग्न आंखों से देखने का प्रयास न करें. इसे देखने के लिए सनग्लास का इस्तेमाल करना सही होगा.