अपनी गलती का ठीकरा इस्तीफा दे चुके निगमायुक्त पर फोड़ रहे मंत्री सुरेश शर्मा, लेकिन अनुपम सुमन की पहल पर निगम को मिला था डिवाटरिंग मशीन

अपनी गलती का ठीकरा इस्तीफा दे चुके निगमायुक्त पर फोड़ रहे मंत्री सुरेश शर्मा, लेकिन अनुपम सुमन की पहल पर निगम को मिला था डिवाटरिंग मशीन

PATNA : पटना में जमा पानी है जैसे-जैसे कम हो रहा है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर उसी तेजी से आगे बढ़ रहा है। बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने अब अपना गला बचाने के लिए इस्तीफा दे चुके पटना नगर निगम के कमिश्नर अनुपम सुमन पर ठीकरा फोड़ा है। 


मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा है कि पटना में जलजमाव की समस्या के लिए निगम के पूर्व कमिश्नर अनुपम सुमन जिम्मेदार हैं। मंत्री सुरेश शर्मा ने अनुपम सुमन की लापरवाही को मौजूदा हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सुरेश शर्मा ने कहा है कि पटना नगर निगम का कमिश्नर रहते हुए अनुपम सुमन ने अपनी मनमानी की और कभी भी विभागीय मंत्री के सुनने के बजाय सत्ता के शीर्ष से निर्देश लेते रहे। 


हालांकि सुरेश शर्मा के इस आरोप में कितना दम है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जलजमाव से जूझ रही राजधानी में लोगों को जिस डिवाटरिंग मशीन ने सबसे ज्यादा राहत दी है, उसे खरीदने की पहल पटना नगर निगम का कमिश्नर रहते अनुपम सुमन ने ही की थी। आपको बता दें कि अनुपम सुमन ने चंद महीने पहले नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस्तीफे का कारण अध्यात्म की तरफ झुकाव को बताया था। अब मंत्री सुरेश शर्मा उन्हीं अनुपम सुमन के ऊपर जलजमाव का ठीकरा फोड़कर अपना गला बचा रहे हैं।