DESK : देश में जारी लॉकडाउन के बीच कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. अबतक 81 हजार लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ गए हैं. वहीं दिल्ली की बात करें तो वहां भी संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है.
अब सुप्रीम कोर्ट के एक जज का रसोइया कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार रसोइए में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही जज और उनके परिवार ने अपने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है.
बताया जा रहा है कि सात मई से छुट्टी पर गए रसोइए के बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अभी यह कंफर्म नहीं हुआ है कि रसोइया छुट्टी के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आया है या पहले ही. लेकिन एहतिहायत के तौर पर न्यायाधीश और उनके परिवार ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है.