सुपर पावर थी मुंगेर की एसपी लिपि सिंह, मंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में बैठे तस्वीर हुई वायरल

सुपर पावर थी मुंगेर की एसपी लिपि सिंह, मंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में बैठे तस्वीर हुई वायरल

PATNA : मुंगेर की एसपी रहीं लिपि सिंह बिहार की सत्ता की सुपर पावर थीं. उनके पावर को दिखाने वाली एक और तस्वीर वारयल हो रही है. इस तस्वीर में लिपि सिंह बिहार सरकार के एक मंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में बैठी दिख रही हैं. मंत्री जी उसी मुंगेर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं जहां लिपि सिंह एसपी हुआ करती थीं.


वायरल हुई तस्वीर
मुंगेर मामले में लिपि सिंह के कारनामों की कलई खुलने के साथ ही उनके रसूख की और तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर लिपि सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे बिहार सरकार के मंत्री शैलेश कुमार के साथ हेलीकॉप्टर की सवारी कर रही हैं. हेलीकॉप्टर में मंत्री से ज्यादा रौब में लिपि सिंह ही बैठी हुई नजर आ रही हैं.


ये तस्वीर फर्स्ट बिहार के पास है. लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं करते कि ये तस्वीर कब की है. वैसे हम आपको बता दें कि शैलेश कुमार फिलहाल मुंगेर जिले के जमालपुर विधानसभा सीट से जेडीयू के प्रत्याशी हैं. ये वही जिला है जहां की एसपी लिपि सिंह हुआ करती थीं.


विवादों से पुराना रिश्ता रहा है
हालांकि लिपि सिंह की ये पहली तस्वीर नहीं है जिसे लेकर वे विवादों में घिरी हैं. इससे पहले वे बाढ की एएसपी हुआ करती थीं. जब अनंत सिंह ने दिल्ली की कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था तो लिपि सिंह उन्हें दिल्ली से बिहार लाने गयी थीं. वहां वे जेडीयू के एक विधान पार्षद रणवीर नंदन की गाड़ी पर घूम रही थीं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद उस वक्त भी उनकी फजीहत हुई थी. लेकिन राज्य सरकार ने उसका कोई नोटिस नहीं लिया था.


गौरतलब है कि लिपि सिंह नीतीश कुमार के सबसे खास माने जाने वाले आरसीपी सिंह की बेटी हैं. मुंगेर में होने वाली चर्चाओं के मुताबिक लिपि सिंह के सामने आम लोग कौन कहे जेडीयू के कद्दावर नेताओं को भी बोलने की हिम्मत नहीं होती थी. चर्चा ये भी है कि पुलिस के बड़े अधिकारी भी लिपि सिंह को कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे. हाल तो ये था कि मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज मुंगेर में इतना बड़ा फसाद होने के बाद तभी घटनास्थल पर गये जब लिपि सिंह का वहां से तबादला हो गया.