PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार लगाया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई विभागों से जुड़े फरियादी सीएम के पास पहुंच रहे हैं। इसी दौरान सुपौल जिले से एक युवक अपनी शिकायत लेकर पहुंचा, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री भी चौंक गए और उन्होंने तुरंत DGP को फोन लगा दिया। फरियादी ने बताया कि मेरे पिता एक शिक्षक थे और वे 14 साल से लापता हैं।
सुपौल जिले से जनता दरबार में पहुंचे फरियादी का कहना था कि उसके पिता का 14 साल से अता-पता नहीं है। उसने थाने में मदद की गुहार भी लगाईं थी, लेकिन उसे कहीं से कोई सहायता नहीं मिल पाई। न उसके पिता को ढूंढने की कोशिश की गई और न ही कोई सरकारी लाभ मिल पाया। इतना सुनते ही सीएम नीतीश चौंक गए। उन्होंने तुरंत DGP को फोन लगा दिया और जल्द से जल्द एक्शन लेने की बात कही।
इसके अलावा कई अन्य फरियादी भी सीएम नीतीश के पास पहुंच रहे हैं। उनकी शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ऑन द स्पॉट मामले को निपटारा करने का आदेश दे रहे हैं। आपको बता दें, सोमवार को मुख्यमंत्री का जनता दरबार लगाया जाता है। इसके लिए पहले ही विभाग सुनिश्चित कर लिए जाते हैं। आज शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई विभागों से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं।