सुपौल में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो क्रिमिनलों को लगी गोली, हथियार के साथ तीन अरेस्ट

सुपौल में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो क्रिमिनलों को लगी गोली, हथियार के साथ तीन अरेस्ट

SUPAUL : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सुपौल से जहां एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि दो अपराधियों को गोली लगी है. दोनों के बीच मुठभेड़ में कई राउंड फायरिंग हुई. एसटीएफ टीम तीन अपराधियों को अरेस्ट करने में सफल हुई. इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. 


वारदात जिले के राघोपुर थाना इलाके की है. जहां हुलास गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में 2 अपराधियों के घायल होने की सूचना मिल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक तीन अपराधी अपराध की साजिश रच रहे थे. बताया जा रहा है कि वे लोग शराब और मटन की पार्टी भी मना रहे थे. इस दौरान बिहारीगंज थाना की टीम उन्हें अरेस्ट करने पहुंची थी. लेकिन अपराधी फायरिंग शुरू कर मौके से भाग निकले.


पूर्व मुखिया कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि दर्जनों राउंड गोली चली है. चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक अपराधी घायल बताया जा रहा है. गिरफ्त अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.