SUPAUL: महिला दिवस पर आज महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है. लेकिन आज सुपौल में शिक्षा विभाग ने 137 महिलाओं समेत 676 शिक्षकों के खिलाफ सदर थाना में एफआईआर दर्ज करा दिया है. यही नहीं बीईओ ने कहा कि यह महिला दिवस पर किसी सम्मान से कम नहीं है.
मैट्रिक कॉपी मुल्यांकन का विरोध करने पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि मैट्रिक मुल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने वाले कुल 676 शिक्षक शिक्षिकाओं पर सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. ये शिक्षक समान काम समान वेतन सहित कई अन्य मांगों को लेकर हङताल पर है. हड़ताल के कारण ही मुल्यांकन कार्य का विरोध कर रहे हैं.
अधिकारी बोले यह सम्मान से कम नहीं
उसी कङी में आज अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस पर जहां एक ओर महिलाओं को सम्मानित किया जा रहे है वही सुपौल में महिलाओं पर केस दर्ज कर ही शिक्षा विभाग उन्हे सम्मानित किया जा रहा है. हद तो तब हो गई जब केस दर्ज कराने पहुंचे छातापुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी स्वीकार्य किया कि ये केस महिला दिवस पर विभाग द्वारा महिला शिक्षकों के लिए सम्मान ही है.