किंग खान की बेटी सुहाना अब करेंगी एक्टिंग, खूब वायरल हो रहा फर्स्टलुक

किंग खान की बेटी सुहाना अब करेंगी एक्टिंग, खूब वायरल हो रहा फर्स्टलुक

DESK : अपने बोल्ड पोज और आदाओं से हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना इन दिनों खूब चर्चा में हैं, चर्चा की वजह है सुहाना का एक्टिंग डेब्यू. सुहाना खान जल्द ही एक शॉर्ट फिल्म में नज़र आने वाली है. ये पहली दफा होगा जब सुहाना एक्टिंग करते नजर आएंगी. फिल्म का नाम है 'ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू'. इस बात की जानकारी फिल्म के निर्देशक थियोडोर जिमेनो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके दी है. दरअसल थियोडोर जिमेनो ने इस शॉर्ट फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें सुहाना काफी खुबसूरत दिख रहीं हैं. सुहाना के फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं. https://www.instagram.com/p/B0qi62vH42a/?utm_source=ig_web_copy_link   आपको बता दें कि मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि उनके बच्चों को एक्टिंग का काफी शौक है. इससे पहले भी सुहाना कॉलेज में कई प्ले कर चुकीं है वहीं उनका बेटा आर्यन फिल्म निर्माता और लेखक बनने की पढ़ाई कर रहा है.