सुधा डेयरी के कर्मी को चाकूओं से गोदा, जांच में जुटी पुलिस

सुधा डेयरी के कर्मी को चाकूओं से गोदा, जांच में जुटी पुलिस

DARBHANGA : जिले में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है, अपराधी आए दिन बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चुना भट्टी की है, जहां अपराधियों ने सुधा डेयरी के कर्मी को चाकुओं से गोद कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. 

घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.घायल की पहचान बहेड़ी निवासी राधेश्याम यादव के रुप में की गई है.

 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आए किशन साह चुना भट्टी मोहल्ला निवासी हैं. घटना के बारे में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी  सत्य प्रकाश झा ने बताया कि कुछ दिनों से सुधा डेयरी के बाहर लगने वाले वाहनों से डीजल की चोरी हो रही थी. चोरो को रंगे हाथ पकड़ने के लिए ही सुधा डेयरी का कर्मी राधेश्याम एक गाड़ी में बैठकर निगरानी कर रहा था, इस बीच कुछ बदमाश पहुंचे और वाहनों से डीजल चोरी करने लगे. यह देख राधेश्याम ने सभी को पकड़ने की कोशिश की, इस दौरान आरोपियों ने चाकू से राधेश्याम पर प्रहार कर दिया. हमले में एक चाकू पीठ में तो दूसरा चाकू पेट में मार दिया.