1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 04 Oct 2023 10:05:56 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से निकलकर सामने आ रही है। जहां आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी की छापेमारी हुई है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद के आवास पर ईडी की टीम पहुंची है और तलाशी कर रही है। वहां अभी छापेमारी चल रही है। इस छापेमारी से संबंधित अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह ही ईडी की टीम संजय सिंह के आवास पर सर्च करने पहुंची है। सूत्रों की ओर से बताया जा रहा है कि घोटाला के किसी मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापेमारी की है।
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि मामले के संबंध में कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर भी छापे मारे गए। संजय सिंह ‘आप’ से राज्यसभा सदस्य हैं। ईडी ने इस मामले में पहले उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी। साथ ही यह भी जानकारी दे कि आम आदमी पार्टी के कई नेता पहले भी केंद्रीय एजेंसियों की रडार पर आ चुके है।
आपको बताते चलें कि, दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लायी गयी आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी। ‘आप’ ने इस आरोप का खंडन किया है। दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से इस मामले की जांच कराने की सिफारिश करने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था। सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था।