बिहार चुनाव : सुबह 9 बजे तक 8.05 फीसदी वोटिंग, जानिए कहां कितने वोट पड़े

बिहार चुनाव : सुबह 9 बजे तक 8.05 फीसदी वोटिंग, जानिए कहां कितने वोट पड़े

DESK : बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग आज हो रही है. विधानसभा के लिए दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. इन 94 विधानसभा सीटों पर कुल 1463 उम्मीदवारों की किस्मत मतदाता तय करेंगे. राज्य भर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 


आपको बता दें कि सुबह 9 बजे तक पूरे बिहार में कुल 8.05 फीसदी मतदान हुआ है. बात 17 जिलों में मतदान प्रतिशत की अगर की जाए तो :-


पश्चिमी चंपारण- 9.68%


पूर्वी चम्पारण- 6.79%


बेगूसराय- 7.66%


दरभंगा- 5.79%


मुजफ्फरपुर- 9.08%


वैशाली- 8.24%


सीतामढ़ी- 9.38%


नालंदा- 9.61%


पटना- 9.52%


भागलपुर- 7.69%


शिवहर- 9.05% 


सारण- 7.04%


गोपालगंज- 9.84%


मधुबनी- 6.99%


सीवान- 6.67%


खगड़िया - 5.12%