STF ने कुख्यात क्रिमिनल को दबोचा, 50 हजार रुपये का इनामी कई दिनों से था फरार

1st Bihar Published by: saif ali Updated Wed, 26 Feb 2020 09:03:16 PM IST

STF ने कुख्यात क्रिमिनल को दबोचा, 50 हजार रुपये का इनामी कई दिनों से था फरार

- फ़ोटो

MUNGER : बिहार में जहां एक ओर बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में भी जुटी हुई है. इसी कड़ी में मुंगेर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को धर दबोचा है. जो कई दिनों से पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था.


घटना मुंगेर जिले के असरगंज थाना इलाके की है. जहां आशा जोरारी का रहने वाला कुख्यात अपराधी मनोज पासवान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. मंजर पुलिस कई दिनों से मनोज पासवान को तलाश रही थी. जिसके ऊपर 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुंगेर पुलिस की अनुशंसा पर  राज्य पुलिस मुख्यालय ने मनोज पासवान की गिरफ्तारी पर  पचास हजार रुपए का इनाम रखा था. मुंगेर एसटीएफ अभियान दल ने हरियाणा के सोनीपत से उसे गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी मनोज पासवान हरियाणा के सोनीपत में छिपा हुआ है.


एसटीएफ ने हरियाणा पुलिस की मदद से सोनीपत में छापामारी कर इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसे मुंगेर लाया गया है. गिरफ्तार अपराधी को असरगंज थाना के हवाले किया गया है. उसके खिलाफ 5 आपराधिक मामलों में कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की गई थी. पिछले 3 सालों से वह लगातार फरार चल रहा था तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापामारी की गई थी. इसी जनवरी महीने में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह की अनुशंसा पर मनोज पासवान की गिरफ्तारी के लिए पचास हजार रुपए की पुरस्कार राशि मुख्यालय द्वारा तय की गई थी. असरगंज थानाध्यक्ष को गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.