BEGUSARAI : बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर हथियार तस्कर ओम प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि तस्कर को जीरो माइल थाना क्षेत्र के जीरोमाइल गोलंबर के पास से गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि हथियार तस्कर पटना का रहने वाला ओमप्रकाश कुमार हथियार लेकर बेचने के लिए आया हुआ था.
इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ पुलिस ने बेगूसराय पुलिस से संपर्क किया और जीरोमाइल गोलंबर के पास घेराबंदी कर छापेमारी कर हथियार तस्कर ओम प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. ओमप्रकाशके पास से चार पिस्टल, 55 जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन और एक मोबाइल बरामद किया. फिलहाल एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस हथियार तस्कर से पूछताछ कर रही है.