1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Tue, 04 Feb 2020 04:57:04 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में हथियारों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने 500 गोलियों के साथ 4 हथियार स्मग्लरों को अरेस्ट किया है. अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
घटना मुजफ्फरपुर जिले की है. जहां नगर थाना इलाके के बरिया बस स्टैंड से पुलिस ने 4 हथियार तस्करों को अरेस्ट किया है. एसटीएफ टीम में स्मग्लरों के पास से 500 गोलियां भी बरामद किया है. गिरफ्त अपराधियों की पहचान मोतिहारी जिले के रहने वाले बाली आलम और इरशाद आलम के रूप में की गई है.
एसटीएफ टीम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दो अन्य अपराधी बेगूसराय के मंसूरचक थाना इलाके के साम्सा गांव की रहने वाली रबीना खातून और मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना इलाके के धन्वा गांव के रहने वाले रवि पांडेय उर्फ़ अमृतेश के रूप में की गई है. एसटीएफ ने बताया कि 7.65 के 400 कारतूस, .315 के 100 कारतूस और 6 मोबाइल के आलावा एक बाइक जब्त की गई है.