PATNA: STET अभ्यर्थियों को BSEB ने बड़ी राहत दी है। अधिकतम उम्र सीमा में 4 साल की छूट दी गयी है। पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने यह ऐलान किया है। BSEB की तरफ से बताया गया है कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( STET), 2023 के पेपर-1 के विषय हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत एवं उर्दू और STET, 2023 के पेपर-1 के विषय अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, कम्प्यूटर साईंस मैथिली एवं वाणिज्य में सभी कोटि के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 4 साल की छूट दिनांक 01.08.2019 से 01.08.2023 तक की अवधि में Overage अभ्यर्थियों के लिए देय होगी।
बीएसईबी की तरफ से एसटीईटी 2023 के अभ्यर्थियों को यह बताया गया है कि 02.09.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक समिति के बेवसाइट http://bsebstet.com पर अपना आवेदन भर सकते हैं। उक्त परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र भरा गया है एवं जिसके आलोक में समिति द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जा चुका है। उन्हें सूचित किया जाता है कि प्रवेश पत्र में पिता नाम, माता नाम, जन्म तिथि, लिंग, कोटि, दिव्यांग कोटि एवं Ex-Service Man Caterogy में यदि कोई त्रुटि हो तो वैसे अभ्यर्थी दिनांक 02.09.2023 को 05:00 बजे अपराह्न तक समिति के वेबसाइट http://bsebstet.com पर अपने USER ID एवं PASSWORD की मदद से लॉगिन कर अपना वांछित सुधार करना सुनिश्चित करेंगे।