SSP गरिमा मलिक ने शूटर भोला यादव को दबोचा, रंजीत मुखिया और दीनागोप हत्याकांड में था शामिल

SSP गरिमा मलिक ने शूटर भोला यादव को दबोचा, रंजीत मुखिया और दीनागोप हत्याकांड में था शामिल

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसपी गरिमा मालिक ने पटना के सुपारी किलर भोला यादव को अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्त शूटर भोला यादव चर्चित दीनागोप हत्याकांड, रंजीत मुखिया हत्याकांड, रवि और रोशन हत्याकांड समेत कई बड़ी वारदात में शामिल था. 


पटना पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि कुख्यात शूटर भोला यादव के साथ-साथ कुल अपराधियों को अरेस्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ सफेदपोश बिल्डरम भू-माफिया और अपराधी मीटिंग कर रहे हैं. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए कंकड़बाग थाना इलाके के अशोक नगर से अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने उनके पास से 1 पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद क्या. 


एसएसपी ने आगे जानकारी दी कि कुछ बड़े बिल्डर और भू-माफिया इसबार भोला यादव के निशाने पर थे. कुख्यात भोला किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. लेकिन उससे पहले ही सिटी एसपी की टीम ने उसे अरेस्ट कर लिया. भोला यादव के ऊपर हत्याकांड और लूट के कई मामले दर्ज हैं. यह चर्चित दीनागोप हत्याकांड, रंजीत मुखिया हत्याकांड, रवि और रोशन हत्याकांड समेत कई बड़ी वारदात में शामिल था. गिरफ्त अपराधी दीघा लूटकांड में भी शामिल था. इसके साथ अरेस्ट किये गए 9 गुर्गों का भी पुलिस क्रिमिनल रिकार्ड तलाश रही है.