SSB को मिली बड़ी सफलता: डेढ़ क्विंटल गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

SSB को मिली बड़ी सफलता: डेढ़ क्विंटल गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

MOTIHARI: खबर एसएसबी की सफलता से जुड़ी है। भारत-नेता सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल थाना क्षेत्र में कार्रवाई की। 


एसएसबी ने एक पिकअप वैन को जब्त किया जिसमें से करीब डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। जब्त किए गये गांजा की कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है। वही नेपाल के रहने वाले विजय प्रसाद कुशवाहा को भी एसएसबी ने गिरफ्तार किया है।  


एसएसबी 47 वी वाहिनी के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि नेपाल से आ रही एक पिकअप वैन को जब जब्त किया गया। तब पता चला की पिकअप वैन में तहखाना बनाया गया है। 


जब इसकी जांच की गयी तब भारी मात्रा में प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया। करीब डेढ़ क्विंटल गांजा पिकअप वैन के तहखाने से बरामद किया गया है। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। एसएसबी इसे बड़ी सफलता मान रही है।