सृजन घोटाले में सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, आरोपी कारोबारी के तीन संपत्तियों की हुई नीलामी

सृजन घोटाले में सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, आरोपी कारोबारी के तीन संपत्तियों की हुई नीलामी

BHAGALPUR: भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सृजन घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। भागलपुर में सरकारी राशि गबन मामले में हुई सृजन घोटाला में फंसे कारोबारी कलिंगा सेल्स के मालिक एनवी राजू की तीन जगहों की संपत्ति नीलाम करने को पुलिस की कार्यवाही शुरू हो गई है। 


सदर एसडीओ ने तीन दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है। मत्स्य प्रसार पदाधिकारी गोपाल प्रसाद को दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। एनवी राजू ने बैंक ऑफ बड़ौदा से कर्ज लिया था, जिसमें जोगसर मौजा में 1440 वर्गफीट जमीन, ईश्वरी कंप्लेक्स में 1004 वर्गफीट की दुकान और अध्यांती टावर में 1118.70 वर्गफीट की दुकान को बंधीकृत किया था।


कर्ज नहीं चुकाने पर उसकी संपत्ति जब्त करने के लिए बैंक प्रबंधन के अनुरोध पर कार्यवाही की गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा से कुल 1 करोड़ 55 लाख का लोन था जो बढ़कर 1 करोड़ 88 लाख हो गया है। बैंक के वकील ने बताया कि सृजन घोटाले में एनवी राजू मास्टर माइंड के रूप में शामिल था।