1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 18 Aug 2023 10:09:05 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के चर्चित सृजन घोटाला में आरोपी रजनी प्रिया की रिमांड अवधि आज खत्म हो गई है। रजनी प्रिया को शुक्रवार यानी आज स्पेशल सीबीआई जज महेश कुमार के कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिमांड अवधि में इन्वेस्टिंग ऑफिसर के रवैया के लेकर आरोपों से पूछताछ के बाद वापस उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
वहीं, चार दिनों के रिमांड के दौरान रजनी प्रिया से क्या कुछ सवाल किए गए हैं और अबतक इनके जरिए क्या कुछ जानकारी हासिल हुई है इसको लेकर सीबीआई के अधिकारी कुछ भी बता पाने में अनभिज्ञता जता रहे हैं। सीबीआई डायरी में दर्ज हुए सफेदपोशों के कनेक्शन का पता लगा रही है। यह डायरी ईओयू को जांच में मिली थी, इसे सीबीआई को दी गई थी।
मालूम हो कि, इससे पहले 2017 में सीबीआई को एक डायरी हाथ लगी थी। यह डायरी शुरुआती दौर में मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के एक अफसर ने सीबीआई को दी थी। इस डायरी में दर्जन भर ब्यूरोक्रेट और सफेदपोशों के नाम कोड वर्ड में लिखे हुए हैं। अब इसी डायरी में दर्ज सफेदपोशों का कनेक्शन सीबीआई पता लगाने में जुटी हुई है।