स्पाइसजेट की मनमानी ! हसबैंड - वाइफ को बच्चे के साथ यात्रा करने से रोका, सीट बुकिंग होने के बाद भी सफर पर लगाई रोक

 स्पाइसजेट की मनमानी ! हसबैंड - वाइफ को बच्चे के साथ यात्रा करने से रोका, सीट बुकिंग होने के बाद भी सफर पर लगाई रोक

DARBHANGA : दरभंगा में स्पाइसजेट एयर लाइन्स के द्वारा दंपती के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस विमान कंपनी ने एक दंपति को उनके तीन दिन के नवजात से साथ यात्रा करने से मना कर दिया। जिसके बाद ये दंपति एयरलाइन्स कंपनी से उन्हें सफर करने की इजाजत देने की बात कहते रहे, लेकिन इसके बाबजूद कंपनी ने उनकी मांगों को नहीं माना और यात्रा करने पर रोक लगा दी। 


दरअसल,दरभंगा उड़ान योजना के चल रहे विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने एक दंपती को उनके तीन दिन के बच्चे के साथ सफर करने से रोक दिया। जिसके बाद दंपती ने एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मियों से काफी मिन्नतें की लेकिन एयरलाइंस कंपनी ने उन्हें गाइडलाइन के मुताबिक सात दिन से ऊपर के नवजात के ही विमान में सफर करने की बात कह अनुमति नहीं दी। जिसके बाद दंपती को मजबूरी में सड़क मार्ग से दिल्ली की यात्रा करनी पड़ी। 


वहीं, इस घटना को लेकर यात्री ने बताया कि उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत अपने पिताजी को देखने जाना था। उन्होंने अपनी पत्नी रीता देवी और तीन दिन के नवजात के साथ दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में 12,066 रुपये में तीन टिकटों की बुकिंग की थी। इसमें नवजात का टिकट भी शामिल था। जिसके लिए उन्होंने 1700 रुपये दिए गए थे। इस दौरान उन्होंने बुकिंग के समय बच्चे के उम्र का उल्लेख किया था। लेकिन, इसके बाबजूद उन्हें सफर करने की अनुमति नहीं दी गई। 


इधर, स्पाइसजेट ने यात्री को टिकट बुकिंग की पूरी राशि की वापसी का आश्वासन दिया है। इसके लिए उन्हें ईमेल करने की सलाह दी है लेकिन ईमेल करने के बावजूद अभी तक टिकट राशि उन्हें वापस नहीं मिली है। इसको लेकर दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक सत्येंद्र झा ने बताया कि एयरलाइंस के अधिकारी ने इसकी अनुमति नहीं दी है। इसलिए यात्रियों को विमान से यात्रा करने से रोक दिया गया।