SP ने दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, फर्जी केस ठोकने का था आरोप

SP ने दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, फर्जी केस ठोकने का था आरोप

SITAMARHI : सीतामढ़ी  एसपी अनिल कुमार ने मेहसौल ओपी प्रभारी रजा अहमद समेत 3 पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है। प्रभारी पर फर्जी केस ठोकने का आरोप लगा था। एक दलित युवक ने एसपी से प्रभारी की शिकायत की थी जिसकी जांच के बाद एसपी ने ये बड़ी कार्रवाई की है।


रंजीत दास नाम के एक दलित युवक ने एसपी से शिकायत की थी कि रजा अहमद ने दो पुलिसवालों कियानी सिंह और राज बल्लम सिंह के साथ उस पर फर्जी केस ठोका है।29 जनवरी के भारत बंद के दौरान रजा अहमद ने इस दलित युवक पर केस किया था जो एसपी की जांच में गलत पाया गया। इसके बाद एसपी ने ये कार्रवाई की है।


बता दें कि मेहसौल ओपी प्रभारी रजा अहमद हमेशा अपनी कार्य लापरवाही और मनमानी के लिए चर्चा में रहे हैं। रजा अहमद पर कई सारे मामलों में जांच चल रही है। रजा अहमद वर्दी का नाजायज फायदा उठाने का आरोप कई बार लग चुका है।