MUNGER :मुंगेर एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर मुंगेर जिला के सभी थानों में गुंडा परेड कराया गया। इलाके में गैर कानूनी गतिविधियों को संचालित करने वाले असामाजिक तत्वों की हरकतों पर निगरानी रखने के लिए गुंडा परेड किया गया।
एसपी ने असामाजिक तत्वों को अपनी हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी है।जुआ, शराब कारोबार, सरकारी कर्मचारियों से दुर्व्यवहार, मारपीट फसाद करने वाले असामाजिक तत्वों को बुलाकर उनसे पूछताछ की गई तथा असामाजिक और गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी गई।
लिपि सिंह ने बताया कि इनकी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। यदि इनकी गतिविधियों में सुधार होगा और किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलेगी तो ऐसे लोगों का नाम गुंडा सूची से बाहर किया जाएगा और यदि इनकी हरकतें इसी तरह जारी रहे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को समय-समय पर गुंडा परेड का आयोजन कर इलाके में सक्रिय असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया।